गुरुआ. गुरुआ प्रखंड में मतदाता सूची में नाम सुधार, मृत मतदाताओं के नाम हटाने और पते में बदलाव के लिए विशेष अभियान तेजी से चल रहा है. बीएलओ गांव‑गांव जाकर लोगों से फॉर्म-8 भरवा रहे हैं. गुरुआ, कसला, मीरचक, हब्बीपुर और डोम टोली इलाकों में घर‑घर जाकर फॉर्म वितरित और जमा भी किये जा रहे हैं. बीएलओ शंभू चौधरी के अनुसार, अब तक 54 मृत मतदाताओं और 60 अन्य जगह शिफ्ट हुए लोगों के नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है. मीरचक निवासी सुनीता कुमारी और कुमारी दीपा सिन्हा ने बताया कि पहले बार-बार प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता था, पर अब बीएलओ घर पर आकर काम करवा रहे हैं, जिससे काफी सहूलियत हो रही है, हालांकि पावती रसीद नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है