मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फल्गु नदी पूर्वी तट स्थित शादीपुर गांव के महेंद्र नगर जाने वाले रास्ते पर 62 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने सोमवार की देर रात बरामद किया था. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष धनु सिंह ने बताया कि मृतक के पास से पहचान को लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिल सका है. प्रारंभिक जांच अनुसार मौत का कारण लू लगना हो सकता है. उसके शरीर पर कोई जख्म के निशान भी नहीं थे. मृतक मजदूर परिवार का दिख रहा है. शव को सुरक्षित 72 घंटे पहचान को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है