23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोने की कीमत बढ़ने से अक्षय तृतीया की बुकिंग हो गयी बंद

सोने की कीमत बढ़ने से दुकानों में अक्षय तृतीया की बुकिंग बद हो गयी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 50 से 60 प्रतिशत कम बुकिंग हुई है.

गया. सोने की कीमत बढ़ने से दुकानों में अक्षय तृतीया की बुकिंग बद हो गयी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 50 से 60 प्रतिशत कम बुकिंग हुई है. यह जानकारी बुलियन एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया व लगन के लिए पहले सोने के आभूषणों की प्री बुकिंग पर छोटे सोना कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके कारण शहर के ज्यादातर सर्राफा दुकानों में प्री बुकिंग को बंद कर दिया गया है. आम तौर पर अक्षय तृतीया के मौके पर लोग सोने के दो से पांच ग्राम के सिक्के खरीदते हैं. सामान्य मध्यवर्गीय परिवार का अक्षय तृतीया पर खरीददारी का रेंज पांच से 50 हजार के बीच होता है. सोने की रेट में उतार-चढ़ाव से सर्राफा कारोबारी परेशान हैं. बीते तीन माह में सोने के दाम में प्रति दस ग्राम 14 हजार रुपये तक वृद्धि हो गयी है. 22 अप्रैल को सोना प्रति दस ग्राम एक लाख रुपये तक पहुंच गया था. गुरुवार को दस ग्राम सोने की कीमत गिरकर 97 हजार रुपये हो गयी. सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों ने 14 कैरेट व 18 कैरेट सोने के आभूषणों की मांग बढ़ा दी है. काफी कम लोग ही 24 कैरेट व 22 कैरेट सोने से बने आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel