23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : प्रोफेसर के घर की खिड़की तोड़ उड़ा ले गये 23 लाख रुपये के गहने

.दुस्साहस. दखिनगांव में चोरों की करतूत, पुलिस को लगातार दे रहे चुनौती

वजीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र में चोर लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की देर रात दखिनगांव में चोरों ने खिड़की का जंगला उखाड़कर घर में घुसकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर परमानंद सिंह ने बताया कि वे पटना से लौटकर सोमवार रात लगभग नौ बजे घर पहुंचे और खाना खाकर सो गये. सुबह उठने पर उन्हें चोरी का पता चला. चोरों ने कमरे में रखे बक्सों को बड़ी सफाई से खंगालकर सोने के पांच चेन समेत अन्य जेवर और कीमती सामान चुरा लिये, जिसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये बतायी जा रही है. परमानंद सिंह ने बताया कि उनके छोटे बेटे की शादी पिछले वर्ष हुई थी और बहू के गहने भी उसी कमरे में रखे थे. चोरी के दौरान चोरों ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था और बक्सों को नीचे उतारने एवं कब्जा उखाड़ने के लिए कपड़ों से लपेट दिया, ताकि कोई आवाज बाहर न जाये. दरवाजे के नीचे भी कपड़ा लगाने से कमरे की रोशनी भी बाहर नहीं जा सकी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और चोरों को पकड़ने के लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं. पहले भी हुईं चोरी की कोशिशें, पुलिस को खुली चुनौती गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सिन्हा कॉलोनी में भी चोरों ने इसी तरह खिड़की का जंगला उखाड़कर चोरी का प्रयास किया था. वहां रात में चोरों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक चोर गली में घूम-घूमकर घरों में घुसने की फिराक में दिखाई दे रहे थे. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग भी की थी. वहीं, प्राथमिक विद्यालय वजीरगंज में भी चोरों ने खिड़की का जंगला उखाड़कर स्पीकर चुरा लिया था. इसी पैटर्न पर चोरों ने दखिनगांव में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel