23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे के बाद बस चालक को भेजा गया जेल

शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर सड़क हादसे की घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना के जिम्मेदार बस चालक रवि कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

शेरघाटी. शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर सड़क हादसे की घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना के जिम्मेदार बस चालक रवि कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. बस और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में घटनास्थल पर एक महिला की मौत हो गयी थी. जबकि पांच लोग घायल हो गये थे. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपित चालक रवि कुमार गेवाल बिगहा मोड़ दुर्गा स्थान का रहने वाला है. उल्लेखनीय है कि खंडैल गांव के समीप इमलिया स्थान के पास मंगलवार की दोपहर ओवरटेक करने के चक्कर में राजलक्ष्मी यात्री बस टेंपो से टकरा गयी थी. इस हादसे में नवीनगर की रहनेवाली पूजा कुमारी की मौत हो गयी थी, जबकि वृद्ध महिला व बच्चा सहित ऑटो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. सभी घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे के बाद शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर अफरा-तफरी जैसी माहौल बन गया था. इधर, जानकारी के अनुसार डोभी-गया मार्ग पर बोधगया के पास टोल सेवा चालू हो जाने के कारण शेरघाटी के मार्ग पर वाहनों का परिचालन बढ़ गया है. इससे हादसा की आशंका बनी रहती है. इधर, जानकार बताते हैं कि शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर एक भी निजी बस परमिट नहीं है. इस पर संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel