मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मेहता पंप से रेलवे ओवरब्रिज को जा रहे शराब से भरे ऑटो को जब्त कर लिया. इसके साथ ऑटो चालक शराब धंधेबाज को भी दबोच लिया. लेकिन, शराब के पीछे लाइनर का भूमिका निभा रहा बाइक सवार पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केनारचट्टी गांव का रहनेवाला नीतीश कुमार ऑटो पर झारखंड से 300 लीटर बंद जूट बोरा में शराब डिलिवरी करने मानपुर रेलवे स्टेशन समीप रहनेवाला अशोक यादव के पास निकला था. थानाध्यक्ष की सूचना पर पुलिस गश्ती पर निकले एसआइ नवीन शुक्ला ने पीछा कर दबोच लिया. उसके लाइनर बाइक सवार भाग खड़ा हुआ. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि शराब धंधेबाज के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है