बांकेबाजार.
रोशनगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैरी बनवास गांव के समीप से 75 लीटर शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बाइकें भी बरामद की हैं. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि 75 लीटर महुआ शराब के साथ थाना क्षेत्र के बीकोपुर गांव के रहनेवाले रुपू यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान दो बाइक पर शराब लेकर दो धंधेबाज झारखंड की ओर से आ रहे थे. तभी पुलिस पर नजर पड़ते ही एक धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गया. जिस पर 20 लीटर शराब लदा हुआ था. वहीं रुपू यादव की बाइक पर 55 लीटर शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है