26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर ने जहानाबाद को 7-0 से दी शिकस्त

गया न्यूज : मोइनुल हक ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट

गया न्यूज : मोइनुल हक ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट

संवाददाता, गया.

गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में खेले जा रहे मोइनुल हक ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को जहानाबाद व बक्सर के बीच मुकाबला हुआ. बक्सर की टीम ने इस मैच को 7-0 से जीत कर पूरे तीन अंक प्राप्त किये. मैच की शुरुआत से ही बक्सर की टीम ने जहानाबाद के गोल पोस्ट पर लगातार आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. परिणाम स्वरूप मैच के 10वें मिनट में जग्गू कुमार 11, 20 व 34वें मिनट में राकेश रंजन, 16वें मिनट में मनीष कुमार, 72 वें मिनट में अभिषेक कुमार और 73 वें मिनट में धर्मदेव कुमार ने अपनी टीम के लिए सातवां गोल बनाया. मध्यांतर के पूर्व बक्सर ने पांच शून्य की मजबूत स्थिति कर ली और उसके बाद दूसरे हाफ खेल में जहानाबाद के खिलाड़ी ने संघर्ष करते हुए खेलते रहे. परंतु, उनके खिलाड़ियों द्वारा एक भी गोल नहीं बनाया जा सका. मैन ऑफ द मैच बक्सर के राकेश रंजन को दिया गया. राकेश रंजन ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल बनाए. साथ ही कई अच्छे मूव बनाकर साथी खिलाड़ी को बॉल पास किया. मैच में निर्णायक मुकेश राय, रोशन कुमार गुप्ता, परवेज आलम और दिनेश कुमार थे. मंगलवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेला जायेगा. पहला मैच बक्सर का मुकाबला नालंदा के साथ और दूसरा मुकाबला मेजबान गया का पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर टीमों के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel