फ्लैग : पकड़े गये लोगों से 10 लाख 45 हजार रुपये की राशि वसूली गयी
संवाददाता, गया जी.
वरीय रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर गया रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार को मेगा ड्राइव के तहत टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर टिकट जांच की गयी. इस दौरान लगभग 1695 लोगों को पकड़ा गया है. इन लोगों से 10 लाख 45 हजार रुपये की राशि वसूली गयी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है