गया. टिकट चेकिंग टीम के द्वारा शनिवार को गया-कोडरमा रेलखंड पर टिकट चेकिंग अभियान विशेष रूप से चलाया गया. इस दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 46 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. इन लोगों से 24 हजार 840 रुपये जुर्माना वसूले गये. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि चेकिंग टीमों ने गया-कोडरमा रेलखंड के अंतर्गत आनेवाले रेलवे स्टेशन व अलग-अलग मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की. सीनियर डीसीएम ने पकड़े गये यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी. धनबाद मंडल द्वारा निरंतर टिकट जांच की जा रही है.भविष्य में यह जारी रहेगी. इस तरह के जांच अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है