टिकारी. मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं के विरोध में प्रस्तावित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नाथुन पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि व पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण ने स्थानीय व्यवसायियों और वाहन मालिकों से सहयोग की अपील की. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जानबूझकर मतदाता सूची में गड़बड़ियां कर रही है, ताकि आम मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किया जा सके, जिसे उन्होंने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया. श्री नारायण ने टिकारी, कोंच, पंचानपुर, अलीपुर, मऊ और उसास-दवरा के दुकानदारों से बंद में समर्थन देने तथा वाहन मालिकों से अपनी सेवाएं स्थगित रखने की अपील की. उन्होंने आंदोलन को पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से करने की बात भी कही. बैठक में प्रो मुंद्रिका प्रसाद नायक, विनय पासवान, विमल यादव, इकराम उद्दीन, सिद्धेश्वर राम, राम बालक पासवान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है