शेरघाटी. एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों को समाजसेवी संगठन हम संग संग ने कैंडल मार्च निकालकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस दौरान संगठन के लोगों ने तीन शिवालयों के प्रांगण से कैंडल मार्च प्रारंभ कर किया और जेपी चौक गोलंबर के पास जा कर समाप्त हुआ. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की व इस घटना को हृदय विदारक व दिल को दहला देने वाला करार दिया. लोगों ने कहा कि इस घटना में भारत सहित विभिन्न देश के पौने तीन सौ लोगों की मौत हो गयी थी. अमृत आत्मा के शांति के लिए लोगों ने दो मिनट का मान रखते हैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान संगठन के दीनानाथ पांडेय, अरुण चद्रंवशी, पशुपतिनाथ पाठक, कृपाल जोशी, मनोज कुमार, मुरारी सिन्हा, मनोज गुप्ता, राजू गोयल आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है