सड़क पर खड़े हाइवा से टकरायी कार, बच्चे की मौत
औरंगाबाद के पति-पत्नी और दो बच्चे जख्मी
नवादा के नरहट से औरंगाबाद जा रहे थे दंपती
प्रतिनिधि, वजीरगंज.
वजीरगंज बाजार से सटे बाइपास सड़क पर गुरुवार की दोपहर एक कार औरंगाबाद जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक हाइवा से जा टकरायी. इसमें एक छह माह के बच्चे की मौत हो गयी, जबकि औरंगाबाद निवासी 35 वर्षीय अरशद, अरशद की पत्नी नाज व आठ तथा 10 वर्ष के दो बच्चे अबुजा व आरिश गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी वजीरगंज पुलिस को दी और सभी घायलों को सीएचसी वजीरगंज लाया गया. चिकित्सक ने घायल परिवार के परिजनों को घटना की जानकारी दी और प्राथमिक चिकित्सा के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चालक हाइवा लेकर भाग निकला, जबकि क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरशद अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ अपने ससुराल नवादा के नरहट क्षेत्र के कोणीवर गांव से वापस घर औरंगाबाद जाने के लिए निकले थे. लेकिन, रास्ते में ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. परिजनों ने बताया कि अरशद दो दिन पूर्व ही ससुराल वालों से मिलने के लिए पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है