अतरी.
सहोड़ा गांव के गौरव कुमार को 90 लीटर अंग्रेजी शराब व थ्री फिफ्टीन रायफल्स की नौ गोली के साथ अतरी पुलिस ने पकड़ा. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब की खेप स्थानीय क्षेत्रों में आपूर्ति की जाने वाली है. मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरव कुमार को 90 लीटर अंग्रेजी शराब व थ्री फिफ्टीन रायफल्स की नौ गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. उक्त आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है