गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के राज पैलेस अपार्टमेंट में रहनेवाली भाजपा नेत्री एवं बोधगया जिला परिषद सदस्य डॉ कुमारी ज्योति पासवान को मोबाइल फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शुक्रवार को उनके बयान पर जिला पर्षद अध्यक्ष नैना कुमारी व उनके पति धर्मवीर सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि मामला सोलर लाइट लगाने के नाम पर करीब 50 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है. डॉ पासवान का आरोप है कि उन्होंने कई बार धनवापसी की मांग की, लेकिन इसके बदले उन्हें गाली-गलौज और धमकी दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. मामले में प्रतिक्रिया देते हुए जिला पर्षद अध्यक्ष नैना कुमारी के पति धर्मवीर सिंह ने बताया कि डॉ कुमारी ज्योति पासवान के साथ रुपये के लेन-देन का मामला था, जिसे उन्होंने शॉट-आउट कर लिया है. उनके अनुसार, आंशिक भुगतान किया जा चुका है, शेष राशि भी दी जानी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि थाने में दर्ज धमकी से संबंधित प्राथमिकी की कोई जानकारी उन्हें नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है