डुमरिया. डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे-69 पर नंदई कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार की अहले सुबह अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से 52 वर्षीय व्यक्ति शिवरतन प्रसाद की मौत के मामले में अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर भदवर थाना में अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया कि पति सुबह में घूमने के लिए निकले थे कि अज्ञात चालक ने अपनी हाइवा को तेज गति व लापरवाही से चलाकर पति को रौंदते हुए फरार हो गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है