गुरारू. थाना क्षेत्र के बरोरह गांव में 18 वर्षीय युवक निखिल कुमार के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में युवक के पिता मनोज शर्मा ने थाने में लिखित शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार, निखिल कुमार दो जुलाई की सुबह सात बजे गया जी जाने के लिए घर से निकला था. उसी दिन सुबह करीब 10 बजे पिता के मोबाइल पर निखिल के ही मोबाइल नंबर से कॉल आया. कॉल पर एक लड़की की आवाज में कहा गया कि निखिल का अपहरण कर लिया गया है और अगर बात नहीं मानी गयी, तो उसे जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि युवक के अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस आरोपितों की पहचान करने और युवक का सुराग लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है