गया़ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गया में जश्न मनाया गया. आतंकवादी संगठनों व पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैनिकों द्वारा की गयी ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई पर केंद्र की सरकार की सराहना करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. भारत के वीर सैनिकों की बहादुरी पर जश्न भारतीय जनता पार्टी जिला किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में मनाया गया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी. डॉ मिश्रा ने कहा कि भारत के निर्दोष नागरिकों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने एक बार फिर अपने अद्भुत पराक्रम व साहस का परिचय दिया है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों पर किये गये इस निर्णायक हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये. इससे न केवल निर्दोष नागरिकों सहित पुलवामा सैनिकों की आत्मा को शांति मिली, बल्कि पूरे देश में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गयी है. यह हमला सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा व संप्रभुता के प्रति हमारी अटूट निष्ठा का प्रतीक है. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, पूर्व महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, पूर्व मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, सुनील रविदास, कुंदन सिंह, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है