स्त्री शक्ति सम्मान समारोह 2025
गया जी.
महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक योगदान को सम्मानित करने के लिए स्त्री शक्ति सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन मानपुर के एक होटल में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन डॉ रूबी बोस व डॉ अभिषेक बोस ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार थे. विशिष्ट अतिथियों में डॉ विजय जैन, डॉ रामाधार तिवारी, राजस्थान से भाजपा नेता व वंदना कुमारी आदि मौजूद थी. कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने कहा कि शिक्षित और जागरूक महिला ही राष्ट्र की प्रगति की धूरी बन सकती हैं. समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली डॉ अमिता सिन्हा, डॉ प्रमिला भदानी, डॉ सुनीता शर्मा, बिमला सिन्हा, डॉ सुलेखा कुमारी, डॉ एस बरनवाल, डॉ कुसुम सिंह, डॉ रेनू सिंह, डॉ दीपशिखा, डॉ सुनीता सिंह, डॉ श्वेता रानी, डॉ रूबी भारती, डॉ शैस्ता इकबाल, डॉ मधुबाला, डॉ संध्या को स्त्री शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है