परिवार की खुशहाली के लिए की कामना
संवाददाता, गया जी.
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गया जी पहुंचीं. उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इनके साथ आयोग की सदस्य श्यामा सिंह, पिंकी कुशवाहा बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा भी मौजूद थे. सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से चलकर महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मिश्रा आयोग की सदस्यों के साथ विष्णुपद मंदिर पहुंचीं. उन्होंने श्रीविष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य मणिलाल बारिक के निर्देशन में मंदिर के गर्भ गृह स्थित भगवान श्रीविष्णु चरण व अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इसके बाद आमंत्रण पर आयोग की अध्यक्ष व सदस्य मंदिर प्रबंधन समिति के कार्यालय पहुंची, जहां उन्हें भगवान श्री विष्णु चरण चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल सहित कई अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है