गया जी. फिरोजपुर मंडल के जंडियाला स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरिष्ठ संपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी. उन्होंने बताया कि जंडियाला स्टेशन पर यह तकनीकी कार्य विभिन्न तिथियों में किया जायेगा, जिससे प्रभावित ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जायेगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से इसकी जानकारी पूछताछ काउंटर, टिकटघर और आरक्षण कार्यालयों के माध्यम से दी जा रही है.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस तारीख 27 जून और दो जुलाई. नया मार्ग अमृतसर-तरनतारन-ब्यास. गाड़ी संख्या 12379 सियालदह-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, तारीख चार जुलाई. नया मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर. गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, तारीख पांच और आठ जुलाई. नया मार्ग ब्यास- तरनतारन -अमृतसर. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रेलवे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी प्रमुख स्थानों पर जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है