गया. गया से किऊल जानेवाली दो ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया-किऊल रेलखंड पर चलनेवाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 10 अप्रैल से किया गया था. लेकिन, फिर से दो अन्य ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किऊल तक पुराने समायानुसार चलेगी. किऊल से गया तक संशोधित समयानुसार रुकते हुए 23.45 बजे के बजाय 22.10 बजे ही गया पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब जमालपुर से किऊल तक पुराने समायानुसार चलेगी. किऊल से गया तक संशोधित समयानुसार रुकते हुए 15.10 बजे के बजाय 14.00 बजे ही गया पहुंचेगी. इसकी सूचना लगातार रेलयात्रियों को पूछताछ कार्यालय से दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है