गया. जिला अंतरराष्ट्रीय दुसाध महासंघ की ओर से शिरोमणि वीर चौहरमल की जयंती मनायी गयी. बताया गया कि शिरोमणि वीर चौहरमल जिन्हें बाबा चौहरमल या चूहरमल भी कहा जाता है, एक लोक नायक थे. वे बहुजनों के महानायक थे व उनका जीवन त्याग और संघर्ष से भरा था. बाबा चौहरमल का जन्म चार अप्रैल 1313 को चैत पूर्णिमा के दिन मोकामा अंचल के घोरौनी टोला अंजनी में हुआ था. वे समाज हित के लिए ब्राह्मणी व सामंती ताकतों से लगातार संघर्ष करते रहे. वे दुसाध (पासवान) जाति के बमहान पुरुष थे और उन्हें दुसाध जाति का कुल देवता माना जाता है. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शिरोमणि वीर चौहरमल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पूजा की. कार्यक्रम में जितेंद्र पासवान, मुंन्द्रिका पासवान, अरुण पासवान, राजकुमार पासवान, वीरेंद्र पासवान, अशोक भारती व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है