टिकारी. ऑटो के धक्के से बुधवार को एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. यह घटना अलीपुर थानाक्षेत्र की चैता पंचायत अंतर्गत लक्ष्मण बिगहा गांव की है. बच्चे की पहचान लक्ष्मण बिगहा गांव निवासी विनय कुमार के चार वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, घर के समीप खेल रहा आर्यन गांव से गुजर रहे ऑटो की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर अलीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व घटना को अंजाम देने वाले ऑटो को जब्त कर लिया. वहीं ऑटो चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया. अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि ऑटो जब्त कर थाना लाया गया है. मृतक आर्यन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है