टिकारी. ट्रैक्टर के धक्के से घायल एक बच्चे की मौत मंगलवार को हो गयी. मृत बच्चे की पहचान अलीपुर थानाक्षेत्र के अकबरपुर गांव के छह वर्षीय दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. दिलखुश के परिजनों ने बताया कि खेलने के दौरान रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर दिलखुश घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार कर गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया, पर दिलखुश की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजन टिकारी कॉलेज मोड़ के समीप शव रख कर विलाप करने लगे. जानकारी मिलते ही टिकारी थाने की पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित नहीं माने और तू-तू मैं-मैं करने लगे. पुलिस ने समझा कर मामले को शांत कराया. टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना अलीपुर थाने की पुलिस को दी गयी. परिजनों को शव के साथ अलीपुर थाना भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है