टिकारी. रविवार को आरडी पब्लिक स्कूल के सभागार में एंबिशन क्लासेस के बैनर तले अनुमंडल स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभा को निखारना और उनमें प्रतियोगिता की भावना जगाना था. इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के निजी व सरकारी स्कूलों के लगभग 366 विद्यार्थियों ने भाग लिया. गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित वस्तुनिष्ठ, तार्किक और ब्रेन टेस्ट आधारित प्रश्न पूछे गए, जिससे बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मजबूत हो सके. प्रतिभागियों को उत्साहित करने के लिए कई आकर्षक पुरस्कार भी रखे गये. आयोजन में एंबिशन क्लासेस के निदेशक विपिन कुमार, केसी शर्मा, आरडी पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं अन्य शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने इस पहल को भविष्य के लिए सकारात्मक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है