शिक्षकों को दी गयी विदाई
प्रतिनिधि, आमस.
प्रखंड क्षेत्र की अकौना पंचायत अंतर्गत प्लस टू स्कूल श्याम नगर नीमा में गुरुवार को विदाई के समय बच्चे शिक्षकों से लिपट कर रोने लगे. बच्चों की आंख में आंसू देख शिक्षक भी अपना आंसू रोक नहीं पाये. प्रधानाध्यापक राजेंद्र बैठा ने बताया कि वीणा कुमारी व सुरेंद्र कुमार का हेड टीचर में नियुक्ति हो चुका है. सीमा कुमारी, शाहिद आलम, राजकुमार और इलिया खानम का ट्रांसफर हो गया है, जबकि प्लस टू के नये हेडमास्टर के तौर पर आनंद कुमार सिंह के साथ शिक्षक गुलाम सरवर अंसारी और माधुरी कुमारी का न्यू ज्वाइनिंग पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सभी को शॉल और माला देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मंच संचालन शिक्षक पंकज कुमार और अबुबकर ने किया. मौके पर बीआरपी उमेश कुमार एचएम, राजेंद्र बैठा, पंकज कुमार, मो अली, इमरोज अली आदि ने स्थानांतरित शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर शिक्षक प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव नदीम अख्तर,मंटू कुमार,जमील अख्तर, अरविंद कुमार, मनोरमा कुमारी, नदीम अख्तर, मनोज चौधरी, रूमी परवीन आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है