इमामगंज. प्रखंड के बजराही मैदान पर मंगलवार को मशाल खेल प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन चयनित विद्यालय के शिक्षकों ने किया. प्रतियोगिता में कई स्कूलों ने भाग लिया. सभी बच्चों को 60 मीटर, 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ करायी गयी. इसके बाद क्रिकेट बॉल थ्रो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और साइकिल प्रतियोगिता करायी गयी. शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता 17 सीआरसी के 150 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को बुधवार को प्राइज देकर सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर शिक्षक हेमंत कुमार हेमंत, संजय कुमार, शिवकुमार दास, राम ईश्वर पंडित आदि शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है