बांकेबाजार. प्रखंड के जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में इमामगंज विधायक दीपा कुमारी की उपस्थिति में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की गयी. बैठक में विधायक ने शिक्षकों को कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत किया जाये. किसी तरह का कोई परेशानी होती है या किसी विद्यालय के बगल में अगर दूसरी पंचायत का बच्चा नामांकन करवाता है तो उसे अवश्य नामांकन करवा दें. पंचायत से अगर उसके विद्यालय की दूरी अधिक हो उस बच्चों के प्रति भी ईमानदारी दिखाएं. हम लोगों तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. किसी प्रकार की परेशानी हो तो अपने पदाधिकारी से संपर्क करें. बैठक में प्रधानाध्यापक प्रसून कुमार प्रीतम, आशुतोष कुमार सिंह, दिलीप चौधरी, पवन कुमार प्रभाकर, नागेश्वर दास, अशरफ अली फातिमी, अश्विनी कुमार, इकराम खान, प्रखंड अध्यक्ष केके वर्मा, अजमत खान, राजा रोशन,पवन कुमार, अक्षय चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है