गया. जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में 25 से 27 अप्रैल तक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को मशाल-2024 का नाम दिया गया है. मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज किया जाना है. सर्वप्रथम संकुल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में कुल पांच विधा एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कब्बड़ी, फुटबॉल व वॉलीवॉल (अंडर-14 व अंडर-16 बालक /बालिका) शामिल किया गया है. इसके लिए जिला के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को वेब पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया गया है. मशाल-24 कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर राज्य कार्यालय द्वारा प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गया जिला द्वारा 1760 विद्याालयों के लगभग 23000 बच्चों ने मशाल 24 में रजिस्ट्रेशन कराया है. छात्रों के कम रजिस्ट्रेशन पर राज्य कार्यालय द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया. इस संबंध में संभाग प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगी गयी है. सीआरसी स्तर पर भी चयनित प्रतिभागियों का डाटा प्रबंध पोर्टल पर अपलोड किया जाना है साथ ही इसकी एक कॉपी सीआरसी को तैयार करनी है. जिसे प्रखंड स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है