22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेरघाटी शहर के जेपी चौक के पास बनेगा घंटाघर

नगर पर्षद बना रही योजना

नगर पर्षद बना रही योजना

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

शेरघाटी शहर के गोला बाजार रोड स्थित जेपी चौक पर घंटा घर बनाने की योजना नगर पर्षद बना रहप है. कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि नगर पर्षद घंटाघर बनाने पर विचार कर रहप है. प्राक्कलन और एस्टीमेट बनाने के लिए संबंधित अभियंता को निर्देश दिया गया है. इधर, मुख्य पार्षद गीता देवी के पुत्र पवन किशोर ने कहा कि शहर में विकास के कार्य किचे जा रहे हैं. इसी कड़ी में नगर पर्षद क्षेत्र में घंटाघर बनाने का प्रस्ताव लिया गया है. शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत हैं. जेपी चौक पर घंटाघर के निर्माण हो जाने से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी. बहुत जल्द इसके लिए कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ शहर में विकास के कार्य निरंतर संचालित है. इसमें प्रमुख रूप से नाली-गली के साथ-साथ अन्य विकास के कार्य शहर में हो रहे हैं. बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या को दुरुस्त करने के लिए जरूरत के अनुसार नाला व नाली का निर्माण किया जा रहा है. दर्जनों सड़कें बनायी जा रही हैं. इधर, शहर वासियों ने नगर पर्षद के इस फैसले का स्वागत किया है. स्थानीय अनिरुद्ध विश्वकर्मा, अजीत सिंह, मनीष कुमार, अजय कुमार आदि ने घंटाघर बनाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. लोगों ने कहा कि शहर में घंटाघर के निर्माण से शहर को नहीं पहचान मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel