नोट- संजीव श्याम सिंह का हाल ही में एक पेज विज्ञापन छपा है. फोटो भी ले लेंगे.फोटो- गया खिजरसराय- 2505- कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह.
प्रतिनिधि, खिजरसराय
खिजरसराय प्रखंड के अईमा पंचायत के मकसूदपुर में 2025 फिर से नीतीश संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य वक्ता पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि पहले की जंगलराज की सरकार और वर्तमान के विकास पुरुष नीतीश कुमार की सरकार के फर्क साफ दिखता है. जंगलराज की सरकार पंचायतों चुनाव में अनुसूचित जाति और अतिपिछड़ों को आरक्षण देने के खिलाफ थी और आरक्षण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक चली गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत चुनाव में इन्हें एकल पद पर आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया. 2005 के पहले राज्य में सिर्फ लूट, अपहरण, हत्या, अपहरण व डर का माहौल था. आज हर पंचायत में हाईस्कूल खुले हैं. काफी संख्या में गरीबों, अनुसूचित जाति, अतिपिछड़ों के बच्चे बच्चियां पढ़ने जा रहे हैं. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया गया. आज हर गांव में पक्की गली नाली, बिजली, सड़क पहुंचा दी गयी है. उपस्थित जनसमूह से राज्य में इसी तरह विकास की धारा लगातार बहे, इसके लिए आनेवाले 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को 225 सीटें जीताकर पुनः नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईमा पंचायत जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में खिजरसराय प्रखंड की अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शोभा कुमारी, संचालनकर्ता उत्तम कुमार, जदयू रजौली विधानसभा प्रभारी राम नारायणशर्मा, पचलख के संजय शर्मा, हथियावां के सुरेश पासवान, अयोध्या पंडित, उपेंद्र शर्मा, सत्येंद्र, रवि, प्रो नीरज कुमार, कृष्ण चंद्रवंशी, प्रो नंद कुमार प्रसाद इत्यादि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है