बांकेबाजार. लुटुआ पंचायत अंतर्गत खराटी गांव में चंचला देवी और मुन्नू यादव के बीच लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर अंचलाधिकारी विक्रम कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण कर दोनों पक्षों को अगले आदेश तक भूमि पर किसी भी प्रकार के कृषि कार्य से रोक दिया है. सीओ ने बताया कि यह निर्णय बीएलटी कोर्ट के निर्देशों के आलोक में लिया गया है और दोनों पक्षों से आपसी समन्वय बनाकर कोर्ट के आदेश की प्रतीक्षा करने को कहा गया है. निरीक्षण के दौरान लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा सहित कई ग्रामीण भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है