बांकेबाजार. जिले के बांकेधाम में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का उद्घाटन सीओ विक्रम कुमार सिंह ने किया, जिसमें वन विभाग के अधिकारी, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए़ उद्घाटन के दौरान लोगों ने टंडवा वन समिति पर आरोप लगाया कि हर साल मेला से 50 लाख रुपये से अधिक की आमदनी होने के बावजूद मंदिर की रंगाई-पुताई और बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जाती है. छह महीने से शौचालय निर्माण अधूरा है और श्रद्धालुओं के लिए केवल नाममात्र की व्यवस्था की गयी है. दो माह पूर्व हुई बैठक में पेयजल, लाइट, शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति बनी थी, पर काम अधूरा है. सीओ ने समिति और अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था करने और शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है