इमामगंज. इमामगंज थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें सीओ सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष अमित कुमार व सीआइ गुड्डू कुमार ने जमीन से संबंधित ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए विवाद का निबटारा किया. इस संबंध में सीआइ गुड्डू कुमार ने बताया कि जनता दरबार में सात जमीन से जुड़े मामले आये. इसमें पांच मामलों को ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. शेष दो मामलों को अगले जनता दरबार में सुना जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है