गया न्यूज – रेलयात्रियों को मिलेगी सुविधा
संवाददाता, गया.
गर्मी की छुट्टी व शादी-विवाह को लेकर रेलयात्रियों की भीड़ बढ़ी है. रेलयात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे की ओर से अलग-अलग रेलवे स्टेशन से समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. गया होकर कोयम्बत्तूर-धनबाद समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि गर्मी की छुट्टी को देखते हुए कोयम्बत्तूर-धनबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दो मई से 23 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल कोयम्बत्तूर से 11.50 बजे प्रस्थान करेगी. रविवार को 08.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. पांच मई से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार को गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल धनबाद से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 03.45 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है