मानपुर. मानपुर प्रखंड के शादीपुर पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह ने की. इसमें उप मुखिया, सभी वार्ड सदस्य, एनएनएम, मध्य विद्यालय के शिक्षक, बाल संसद के बच्चे और सीडी से कृष्ण मुरारी ठाकुर ने भाग लिया. बैठक में समिति के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बाल संरक्षण समिति 18 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बच्चों के शोषण, बाल दुर्व्यवहार, बाल श्रम, बाल विवाह और पलायन जैसी समस्याओं पर रोक लगाने के लिए समिति ठोस कदम उठायेगी. साथ ही, विद्यालय में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छह से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव सुनिश्चित किया जायेगा. इसके लिए समिति के सदस्य अपने-अपने वार्ड में अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालयों में करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है