दारोगा के खिलाफ आइजी से की शिकायत
भाकपा-माले कार्यकर्ता आज निकलेंगे विरोध मायाप्रतिनिधि, बेलागंज.
बेलागंज थाने में दर्ज केस की जानकारी लेने बेलागंज थाना पहुंचे भाकपा माले नेता सूर्यविलास पासवान के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर भाकपा माले नेता ने पुलिस महानिरीक्षक-आइजी क्षत्रनील सिंह व एसएसपी आनंद कुमार को लिखित आवेदन देकर बेलागंज थाना में पदस्थापित दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में माले नेता सूर्य विलास पासवान ने बताया कि श्रीरामपुर में मारपीट व मुबारकपुर में अपहरण की घटना को लेकर दर्ज केस के संबंध में जानकारी लेने रविवार को थाना गये थे. वहां ड्यूटी पर थाने में मौजूद दारोगा से उक्त दोनों मामलों की जानकारी लेनी चाही, तो वह भड़क गये और बिना किसी कारण के मेरे और मेरे साथ रहे माले नेताओं के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया. मना करने पर जाति सूचक गलियां दीं और भाकपा माले को लेकर अनाप-शनाप कहने लगे. जब उनके व्यवहार का विरोध किया गया, तो दारोगा के द्वारा सभी के खिलाफ केस दर्ज कर अंदर कर दिये जाने की धमकी भी गयी. उक्त मामले को लेकर भाकपा-माले नेता सूर्यविलास पासवान ने आइजी व एसएसपी को दिये आवेदन में कहा है कि दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, दारोगा के व्यवहार के खिलाफ भाकपा माले नेता मो शारजहां ने कहा कि इस घटना के खिलाफ मंगलवार को बेलागंज बाजार में प्रोटेस्ट मार्च किया जायेगा. शेरजहां ने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार और पुलिस के वरीय अधिकारी पुलिस पीपल्स फ्रेंडली पुलिसिंग की बात करते हैं. लेकिन, थाने में कुछ और ही व्यवहार हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है