गया न्यूज : शहर के प्रमुख नालों की हो रही सफाई का औचक निरीक्षण
वरीय संवाददाता, गया जी.
मानव बल नहीं बढ़ाया गया, तो दूसरी एजेंसी को काम की जिम्मेदारी दे दी जायेगी. चार दिनों के अंदर मजदूरों की संख्या बढ़ानी होगी. ऐसा नहीं किया जाता है, तो एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी. एजेंसी से मजदूरों को पेमेंट करने में देरी की जा रही है. इसके चलते काम करने के लिए लाेग नहीं आ रहे हैं. एजेंसी साप्ताहिक काम का बिल निगम को दें. भुगतान समय पर निगम कर देगा. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने शहर के प्रमुख नालों की सफाई का औचक निरीक्षण के दौरान मंगलवार को कहीं. उन्होंने कहा कि शहर के 25 से 30 प्रतिशत नालों की सफाई ही पूरी हो सकी है. नालों की सफाई का काम 15 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. स्वच्छता पदाधिकारी हर दिन नालाें की सफाई का निरीक्षण करेंगे. नगर आयुक्त ने सबसे पहले वार्ड 45 से गुजरते हुए मानसरवा नाले की सफाई को देखा. यहां पर सफाई में मशीन व मानव बल दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहां दोपहर में भी पाया गया कि मजदूर कार्य कर रहे हैं. नाले में फंसे कचरे व मलबे को हटा रहे हैं. साथ ही मानसरवा नाले की सफाई में एक जेसीबी व पोकलेन को लगाया गया है.तीन केटेगरी में बांटे गये नाले
नगर आयुक्त ने बताया कि निगम बोर्ड के माध्यम से शहर के नालों को चिह्नित किया गया है. नालों को तीन केटेगरी में बांटा गया है. वार्ड के अंतर्गत छोटे नालों की संख्या कुल 270 है. कई वार्डों से होते हुए बड़े नालों की संख्या 17 है. वार्ड अंतर्गत मध्य 45 नालों की मशीनों व मानव बल के माध्यम से सफाई करायी जा रही है. इसके अतिरिक्त वार्डों में भिन्न छोटे-छोटे नाले हैं, जिसके लिए अतिरिक्त मानव बल दिया गया है.अन्य विभागों से बनाएं समन्वय
कई जगहों पर बुडको की पाइपलाइन के चलते नाला संकीर्ण हो गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता पदाधिकारी अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता को चिह्नित कर लें. ताकि, काम में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. बॉटम नाले के निरीक्षण के दौरान ढंग से सफाई नहीं होने की बात सामने आयी. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि बसावटों के कारण बॉटम नाले में इस क्षेत्र में मशीन से सफाई मुमकिन नहीं है. जितना भी खुला क्षेत्र है, वहां मानव बल के माध्यम से ही सफाई करायी जा रही है. नाला कई मुहल्लों से होकर गुजरा है. आबादी के बीच से नाला गुजरा है. यहां पर सफाई करने में काफी दिक्कत आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है