गुरुआ. गुरुआ प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बैजूधाम में आयोजित 11 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ का मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश विसर्जन के साथ समापन हुआ. श्रद्धा और आस्था के इस आयोजन का अंतिम चरण मोरहर नदी में संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने धार्मिक विधि-विधान के साथ कलशों का विसर्जन किया. समापन कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पधारे साधु-संतों को अंगवस्त्र प्रदान कर विदाई दी गयी. आयोजकों ने बताया कि इस महायज्ञ में लगभग सौ से अधिक साधु-संतों ने भाग लिया और पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ इसे सफल बनाया. इस अवसर पर बाबा सीताराम दास ने बताया कि 11 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ को सफल बनाने में सभी श्रद्धालुओं, संतों और स्थानीय लोगों के साथ साथ गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, मुखिया अनिल सिंह, थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है