महायज्ञ में शामिल हुए मंत्री प्रेम कुमार
प्रतिनिधि, गुरुआ.
प्रखंड के प्रसिद्ध स्थल बाबा बैजूधाम में चल रहे 11 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ का समापन सहकारिता मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव, प्रमुख नीलम कुमारी यादवेंदु, मुखिया अनिल सिंह,वुनेद सिंह दांगी, बाबा सीताराम दास जी महाराज ने विधिवत रूप से हवन-पूजन और भंडारे के साथ किया. यह महायज्ञ 13 जून से प्रारंभ हुआ था और 23 जून को श्रद्धा, भक्ति व उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर यज्ञ स्थल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. चारों ओर ”हर-हर महादेव” और ”जय माता दी” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा. स्थानीय लोगों के अनुसार, वर्ष 2002 में मरहट पहाड़ पर भोलेनाथ की प्रतिमा प्राप्त होने के बाद से इस क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना व धार्मिक विकास की गति तेज हुई है. बैजूधाम अब एक प्रमुख धार्मिक केंद्र के रूप में पहचान बना रहा है. बैजूधाम समिति और स्थानीय जनता ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया. समापन समारोह के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, राजद नेता दीपू यादव, कमेद्र कुमार, गिरजा शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है