इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित संजय गांधी महाविद्यालय में शुक्रवार को पूर्व विधायक श्रीचंद सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजन किया गया. शोकसभा में श्रीचंद सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि श्रीचंद सिंह कांग्रेस पार्टी के लिए इमामगंज के रीढ़ माने जाते थे. उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है. इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश नारायण सिंह, कृष्णदेव प्रसाद उर्फ कारू सिंह, मिथिलेश सिंह, पंकज पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है