वजीरगंज.
वजीरगंज में मंगलवार को कांग्रेस की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी. गया जिला के नवनियुक्त पार्टी के जिला पर्यवेक्षक दीपक मिश्रा ने कहा कि अब चुनाव अब पूर्व के रणनीति के आधार पर नहीं होगा, क्योंकि सत्ता पक्ष ने कूटनीतिक चाल चलते हुए मात्र एक माह में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य करवा रही है. इसमें आशंका है कि विपक्ष के मतदाताओं का नाम हटाया जा रहा है. जिसपर पैनी नजर बनाये रखने की जरूरत है. इस मौके पर सिंह वरीष्ठ नेता रामाश्रय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सतिश, कुमार रूपेंद्र प्रताप, मनोज सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, तपेश्वर पुरी, इजराइल खान, बिगन खान, मो सकूर, मिथिलेश शर्मा, उषा देवी, लक्षमिणी देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है