गया. नगर प्रखंड की रसलपुर पंचायत के सूर्य मंदिर स्थित मध्य विद्यालय रसलपुर में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीएम डॉ त्यागराजन ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम ने कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. सरकारी नौकरियों व पंचायती राज में संस्थाओं में महिलाओं के लिया आरक्षण हो या फिर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनको आगे बढ़ाने का प्रयास, सरकार महिलाओं के उत्थान को अहमियत दे रही है. उन्होंने यहां महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजना जैसे पोषक योजना, कन्या उत्थान योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, जीविका परियोजना आदि की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ने महिलाओं से संवाद कर उनकी आकांक्षाओं को सुना. महिलाओं ने बड़े उत्साह से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां अपनी स्थानीय समस्याओं का जिक्र किया और आकांक्षाओं को साझा किया. जिले के सभी प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजना किया गया. इसके तहत पंचायत में महिलाओं को टीवी स्क्रीन से लैस संवाद रथ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी. साथ ही विशेष बैठकों में पूछे गये प्रश्नों के आधार पर महिलाओं की सामुदायिक विकास से संबंधित अपेक्षाओं और सुझावों का संकलन किया गया. ग्रामीण महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से राज्य भर में इसी माह से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. उनकी सामुदायिक विकास से जुड़ी इच्छाओं और आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि इस पहल महिलाओं को न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी, बल्कि सरकार को महिलाओं की भागीदारी व आकांक्षों की जानकारी से सामुदायिक विकास के लिए योजनाओं के बेहतर संचालन में मदद मिलेगी. इस मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, नगर बीडीओ राकेश कुमार, जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक सूर्यकांत शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक सही आचार्य मम्मट सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. इस दौरान डीएम ने महिला संवाद रथ का फीता काट कर शुभारंभ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है