25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशन परिसर में बनेगा कंट्रोल रूम, मिलेंगी जानकारियां

गया न्यूज : डीएम ने रेलवे अफसरों के साथ की बैठक

गया न्यूज : डीएम ने रेलवे अफसरों के साथ की बैठक

संवाददाता, गया.

गया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को डीएम डॉ त्यागराजन ने रेलवे अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. बैठक में स्टेशन की सुविधाओं पर चर्चा हुई. डीएम ने कहा, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आनेवाले खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. यहीं नहीं, स्टेशन परिसर में विशेष रूम से एक कंट्रोल खोला जायेगा. कंट्रोल रूम से सारी सुविधाएं ट्रेन से संबंधित मिलेंगी. ताकि, बाहर से आने-जाने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ृे. इसकी तैयारियों पर भी चर्चा की गयी. डीएम व स्टेशन के सीनियर अधिकारियों ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान एक-एक सुविधा का जायजा लिया. कमी पाये जाने पर उसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि हर सुविधा समय सीमा के अंदर मिले, इसका ख्याल रखा जाये. एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर आठ नंबर प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, स्टेशन परिसर समेत अन्य स्थानों पर जवानों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा को देखते हुए अलग-अलग जगह पर स्पेशल टीम गठित कर तैनात कर किया जायेगा. सुरक्षा की निगरानी 24 घंटे की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel