डोभी. मंगलवार को भाकपा-माले द्वारा विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में डोभी मोड़ से चतरा मोड़ तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. भाकपा-माले ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण का आदेश वापस लेने की मांग की, यह कहते हुए कि मांगे गये दस्तावेज अधिकतर गरीबों और महिलाओं के पास उपलब्ध नहीं हैं. भाकपा-माले ने यह भी कहा कि रोजगार और पढ़ाई के लिए बाहर रहने वाले मजदूर, छात्र और नौजवानों का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए. इसी मुद्दे को लेकर नौ जुलाई को महागठबंधन द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें किसान मजदूर संघ समेत कई संगठन शामिल होंगे. प्रतिरोध मार्च में राम लखन प्रसाद, शिला वर्मा, चंदू मांझी, सुरेश वर्मा, श्याम जीत मांझी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है