बाराचट्टी. भाकपा (माले) ने बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की जयगीर पंचायत के विभिन्न गांवों में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ चलो जनसंपर्क और निगरानी कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस अभियान का उद्देश्य गरीब, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराना है. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि बाराचट्टी क्षेत्र के सुदूर गांवों में अब भी बड़ी संख्या में गरीब और वंचित समुदाय के लोग मतदाता सूची से बाहर हैं, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) हर बूथ पर जाकर इन त्रुटियों को सुधारने का कार्य करेगी. पार्टी ने निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन से मांग की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान हर व्यक्ति का मतदाता अधिकार सुनिश्चित किया जाये और किसी भी वर्ग को पीछे न छोड़ा जाये. इस अभियान में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय के साथ पार्टी के बाराचट्टी सचिव ज्ञानी यादव, श्रीचंद दास, अनुराग और मुकेश भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है