दूसरी बार बने रामेश्वर प्रजापति सचिव व अशोक मिश्रा सहायक सचिव गया जी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी डेल्हा शाखा का 12 वां शाखा सम्मेलन बड़की डेल्हा परैया रोड स्थित पूर्व पार्षद वीणा देवी के आवास पर आयोजित की गयी. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी झंडा का झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. इसके बाद देश में घटना दुर्घटना, हादसा, आतंकी हमला में मारे गये, कवि, लेखक, पत्रकार की हत्या व असामयिक निधन, पार्टी के नेता, कार्यकर्ता के मौत पर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ विश्वनाथ प्रसाद ने की. सर्वसम्मति से नौ जुलाई को एक नंबर गुमटी बंद करने के विरोध में, डेल्हा गुमटी नंबर एक फुट ओवरब्रिज निर्माण करने व वर्षो से बसे रेलवे की जमीन में दलित महादलित को पांच डिसमिल जमीन देने की मांग को लेकर डेल्हा बंद करने का आवाह्न पार्टी ने की. इसके पहले पूरा डेल्हा में नुक्कड़ सभा कर आम आवाम को एकजुट कर नौ जुलाई को डेल्हा बंद करने में सहयोग करने की अपील किया जायेगा. सम्मेलन में सर्वसम्मति से दूसरी बार रामेश्वर प्रजापति को सचिव व अशोक मिश्रा को सहायक सचिव चुना गया. डेल्हा के प्रभारी राम जगन गिरि ने नव निर्वाचित शाखा मंत्री व सहायक मंत्री का अभिनंदन किया. साथ ही नयी कमेटी से स्थानीय जन समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने की अपील की. जिला मंत्री सीता राम शर्मा ने कहा कि बिहार में बहुत बेरोजगारी है और हजारों लोग काम के लिए पलायन कर रहे हैं. उन्होंने बेरोजगारी की समस्या के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की. सम्मेलन में नगर के सहायक मंत्री सत्येंद्र सुमन, अरुण वर्मा, भीमल यादव, कारू साव, बीरेंद्र यादव, दुर्गा यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है