27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अपहरण और लूटकांड से मचाई थी तबाही

Crime News: गया में STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात अपराधी और 50 हजार के इनामी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ अमरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर हत्या, डकैती और अपहरण जैसे कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं.

Crime News: बिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त कार्रवाई में जिले के कुख्यात अपराधी और 50 हजार के इनामी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ अमरेन्द्र को दबोच लिया गया. यह गिरफ्तारी परैया थाना क्षेत्र से की गई है. धर्मेन्द्र लंबे समय से हत्या, डकैती, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित था.

सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई

गया के टिकारी पुलिस अनुमंडल के SDPO एसके चंचल ने जानकारी दी कि पुलिस को इनपुट मिला था कि धर्मेन्द्र परैया क्षेत्र में मौजूद है. सूचना मिलते ही ASP, SDPO टिकारी, परैया थानाध्यक्ष और STF की संयुक्त टीम ने इलाके में छापेमारी की और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.

2014 में लूट और अपहरण में रहा है शामिल

पुलिस के अनुसार, धर्मेन्द्र पासवान की संलिप्तता वर्ष 2014 में गनौरी बिगहा गांव में हुई हथियारबंद लूट और अपहरण की घटना में पाई गई थी. आरोपी के खिलाफ परैया और टिकारी थानों में कई मामले दर्ज हैं. अब तक इस गिरोह के 9 सदस्य जेल जा चुके हैं और बाकी फरार अपराधियों की तलाश जारी है.

पूछताछ से मिल सकते हैं अहम सुराग

गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. अधिकारियों को उम्मीद है कि धर्मेन्द्र से पूछताछ में आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों को लेकर कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. इससे जिले में सक्रिय अन्य गिरोहों के खिलाफ भी कार्रवाई का रास्ता साफ होगा.

पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में राहत

इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी है और आने वाले दिनों में जिले को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में और कदम उठाए जा रहे हैं.

Also Read: नालंदा में मां-बेटी की हत्या की पूरी कहानी: 28 अप्रैल को थी पूनम की शादी, एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने खुद को भी उड़ाया

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel