परैया. थाना क्षेत्र के मझियावां गांव में घर के बाहर खड़े एक ऑटो को गुरुवार की रात अपराधियों ने आग लगा दी. घटना को लेकर पीड़ित कौशल कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. युवक ने बताया कि उसने यह ऑटो बीते वर्ष जनवरी माह में मखदुमपुर के धर्मेंद्र कुमार से खरीदा था. इसको चलाकर अपना जीविकोपार्जन कर रहा था. प्रतिदिन की तरह गुरुवार रात को ऑटो घर के बाहर लगाया. रात्रि 12 बजे के बाद अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगा दी गयी. वहीं गांव में घटी इस घटना से तनाव और भय का माहौल है. थानाध्यक्ष सर्व नारायण ने बताया कि ऑटो जलाने की घटना से जुड़ा आवेदन प्राप्त हुआ है. इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है